– आज सवेरे राजधानी जयपुर में धूप खिली, लेकिन सर्दी के तेवर भी रहे
– गुलाबी नगर जयपुर में आज सवेरे तापमान रहा 11 डिग्री सेल्सियस
जयपुर। राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज नरम-गरम बना हुआ है। कल जहां गुलाबी नगर में सुबह हल्की गर्मी दिखाई दी। वहीं आज सवेरे तापमान गिरने से सर्दी के तेवर तीखे रहे। हालांकि जयपुर में आज सवेरे मौसम साफ रहा और तीखी धूप खिली। बावजूद इसके सर्दी के तेवर तीखे रहे। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी हवाओं से प्रदेश में मौसम का मिजाज ठंडा बना हुआ है। बसंत में चलने वाली पुरवाई हवाओं से मौसम का मिजाज नरम-गरम बना हुआ है। आगामी दिनों में मौसम शुष्क बना रहने से इसी प्रकार के मौसम की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज सवेरे राजधानी जयपुर में तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा। इससे सर्दी के तेवर फिर से दिखाई दिए। ऐसा ही हाल प्रदेश के अन्य जिलों में दिखाई दिया। शेखावाटी अंचल में सर्दी के तेवर तीखे रहे। वहीं सरहदी जिले श्रीगंगानगर में सर्दी व कोहरा दिखाई दिया।
पारे ने फिर गोता लगाया
प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने के बाद बादल छंटते ही पारे ने फिर गोता लगाया। जयपुर समेत कई शहरों में बीती रात पारा सामान्य से कम रेकॉर्ड हुआ। इसके असर से सुबह मौसम का मिजाज सर्द रहा। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने और पारे में उतार चढ़ाव रहने का पूर्वानुमान जारी किया हैं।
जयपुर में पारा 4 डिग्री लुढ़का
राजधानी जयपुर में बीते मंगलवार को छितराई बौछारें गिरी वहीं बीती रात सर्द हवाएं चलने पर पारा 4 डिग्री लुढ़क कर 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सुबह मौसम सर्द रहने पर लोग फिर से गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। बादल छंटने के बाद आसमान साफ होने पर खिली धूप से लोगों को सर्द मौसम से राहत मिली।
कहां कितना रात में पारा
बीती रात अजमेर 10, वनस्थली 9, अलवर 11, कोटा 13, धौलपुर 12, अंता बारां 11, डूंगरपुर 11, बाड़मेर 12.8, जोधपुर 9.7, फलोदी 11.4 और बीकानेर में 9.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। मौसम केंद्र ने आगामी दिनों में प्रदेश के अधिकांश शहरों में मौसम शुष्क रहने और पारे में उतार चढ़ाव रहने की संभावना जताई है।