जयपुर. वैशाली नगर थाने ( Vaishali Nagar police Station ) में कार्रवाई के नाम पर पुलिस द्वारा खानापूर्ति करने से खफा होकर आत्मदाह करने वाली महिला ने आज सुबह अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
महिला की मौत के बाद उसके परिजनों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। महिला का सवाई मानसिंह अस्पताल ( sms hospital ) के बर्न वार्ड में उपचार चल रहा था। महिला आग से करीब अस्सी प्रतिशत झुलस गई थी।
पुलिस के अनुसार रविवार को एक रेप पीडि़ता न्याय को लेकर अपने 13 साल के बेटे के साथ वैशाली नगर थाने पहुंची थी। पुलिस की कार्य प्रणाली से खफा होकर उसने थाने के बाहर ही स्वयं को आग के हवाले कर लिया था। इससे महिला गंभीर रूप से झुलस गई थी। महिला को बचाने के चक्कर में एक कांस्टेबल भी झुलस गया था । कांस्टेबल का हाथ करीब चालीस प्रतिशत झुलस गया था।
यह भी बात सामने आ रही कि पुलिस पीडि़ता पर केस वापस लेने के लिए दबाव बना रही थी। वहीं दूसरी तरफ आरोपी भी उसे लगातार धमका रहा था इससे महिला खासी परेशान थी। महिला हर दूसरे दिन वैशाली नगर थाने ( vaishali nagar police station ) न्याय को लेकर पहुंच जाती थी।
महिला ने मामला पांच जून को दर्ज करवाया था। लेकिन अभी तक पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट नहीं किया था। आरोप है कि पुलिस महिला से कहती थी कि आरोपी उससे पांच साल छोटा है और उसका रिश्तेदार भी है ऐसे में सब काम सहमति से हुआ है। इससे महिला काफी दुखी थी।