जयपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा मुख्य परीक्षा 2024 (RAS Main 2024) आज से सख्त सुरक्षा व्यवस्था और विरोध प्रदर्शनों के बीच शुरू हो गई है। लंबे समय से परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के बावजूद राजस्थान लोक सेवा आयोग ने परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया। वहीं, राजस्थान हाईकोर्ट ने भी परीक्षा स्थगित करने की याचिका को अंतिम समय में सुनवाई से इंकार कर दिया। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से राजस्थान प्रशासनिक सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 17 और 18 जून को अजमेर और जयपुर में किया जा रहा है। परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि कुल 21,539 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, जो 3.75 लाख अभ्यर्थियों में से मुख्य परीक्षा के लिए चयनित हुए हैं। वहीं आज पहली पारी में हुए जनरल स्टडीज के पहले पेपर में युवाओं में जोश नजर आया।
यह भी पढ़ें : केदारनाथ हेलिकॉप्टर हादसा: आखिरी सफर में पत्नी बनी हौसले की मिसाल, जयपुर की सड़कों पर वर्दी में तस्वीर लेकर चलीं आगे-वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे आंसूhttps://www.patrika.com/jaipur-news/kedarnath-helicopter-accident-wife-became-an-example-of-courage-in-the-last-journey-saluted-her-husband-in-uniform-walked-ahead-with-the-picture-on-the-streets-of-jaipur-19677207