देश के लिए 5 अगस्त का दिन ऐतिहासिक है। मोदी सरकार का मिशन कश्मीर. जी हां… मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म कर दिया. जम्मू कश्मीर और लद्दाख को को अलग अलग केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दे दिया है। राज्यसभा में आज दिनभर बहस हुई. कांग्रेस के गुलाम नबीं आजाद ने मोदी सरकार के इस फैसले का विरोध किया. बहरहाल अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश होगे. इसे लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने ये भी कहा कि उचित समय आएगा तो फिर राज्य बनाएंगे.
वही दूसरी ओर कश्मीर पर बिल पास होने के बाद एक्शन लेते हुए जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉनफ्रेंस के नेता उमर अब्दुला को पुलिस कस्टडी में ले लिया गया है. अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के प्रस्ताव के तुरंत बाद केंद्र सरकार ने यह कदम उठाया है.
धारा 370 के हटाए जाने के बाद क्या पूरी तरह कश्मीर के हालात बदल पाएगे. इस सवाल का जवाब तो शायद आने वाले वक्त में ही मिल पाएगा.