11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जयपुर

चौगान स्टेडियम में होगा गणतंत्र दिवस समारोह, हाड़ कंपाती ठंड में खुले में रिहर्सल करते नजर आए स्कूली बच्चे, देखें वीडियो

ये कैसी मजबूरी: हाड़कंपाती ठंड में लोग घरों से बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं। स्कूलों में अवकाश तक घोषित कर दिए गए हैं। वहीं चौगान स्टेडियम में स्कूली बच्चे गणतंत्र दिवस समारोह की रिहर्सल करते नजर आए।

Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Jan 16, 2025

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को चौगान स्टेडियम में आयोजित होगा। गणतंत्र दिवस समारोह के लिए स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं व्यायाम प्रदर्शन का पूर्वाभ्यास शुरू हो गया है। संयुक्त पूर्वाभ्यास के बाद अन्तिम रिर्हसल 24 जनवरी को होगी। वहीं प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हाड़कंपाने वाली सर्दी का दौर जारी है। बारिश के कारण पारा लुढ़कने से लोगों की कंपकंपी छूट रही है। शहरवासी घरों में दुबके हुए हैं। इसी बीच आज सुबह गणतंत्र दिवस समारोह के लिए स्कूली बच्चे पूर्वाभ्यास करते नजर आए। बता दें कि जयपुर मौसम केंद्र ने गुरुवार को अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चितौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, दौसा, बूंदी, बारां, सीकर और टोंक जिले में बारिश के साथ घना कोहरा छाने के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।