World Environment Day के मौके पर राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से आयोजित की गई रन फॉर एनवायरमेंट को मंत्री हरी झंडी दिखा रहे लेकिन कोई दौड़ा ही नहीं। छह बार झंडी हिलाने के बाद दौड़ शुरू हो पाई। हुआ दरअसल यह कि आयोजकों ने रन का आयोजन तो करवा लिया लेकिन कार्यक्रम को व्यवस्थित नहीं कर पाए। अल्बर्ट हॉल पर आयोजित किए गए राज्य स्तरीय समारोह के बाद अब वन मंत्री हेमाराम चौधरी, उद्योग मंत्री शकुंंतला रावत और नगर निगम हैरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर ने रन को हरी झंडी दिखाई लेकिन रन में भाग लेेने वाले प्रतिभागी सेल्फी लेेने में लगे रहे और कोई दौड़ा ही नहीं, मंत्री तकरीबन 1 मिनट तक हाथ में हरी झंडी लेकर हिलाते रहे जब कोई नहीं दौड़ा तो मौके पर मौजूद गार्ड और पुलिसकर्मियों ने लोगों को दौडऩे के लिए कहा तब कहीं जाकर प्रतिभागी धीरे धीरे आगे बढ़े।
रन में ें राज्य सरकार, स्थानीय प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सेना व पुलिस के जवान, एनसीसी और एनएसएस के स्वयंसेवक, स्काउट गाइड कैडेट्स और विभिन्न स्कूल कॉलेजों के स्टूडेंट्स शामिल हुए।रन फॉर अल्बर्ट हॉल से शुरू हुई और त्रिमूर्ति सर्किल, जेडीए सर्किल, गांधी नगर मोड़ होती हुई जवाहर कला केंद्र पहुंची और वापस अल्बर्ट हॉल पर आकर समाप्त हुई।
यह भी पढ़ें – Plantation Drive- इंडस्ट्रीज को सीटीपी प्लांट और ग्रीन बेल्ट लगाना होगा अनिवार्य- रावत
और अधिक पौधे लगाए जाने की जरूरत- रावत
इस अवसर पर उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि ोविड के समय हमें ऑक्सीजन की अहमियत का पता चला। भविष्य में कोविड जैसी बीमारी से साथ मिलकर लडऩे के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाए जाने की जरूरत है। रावत ने जन्मदिन एवं वैवाहिक वर्षगांठ जैसे महत्वपूर्ण अवसरों पर पौधरोपण करने का संकल्प लेने का आहवान किया । वहीं वन और पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को सजग करते हुए आमजन को वन विभाग की ओर से पौधे उपलब्ध करवाए जाने का आश्वासन दिया। उनका कहना था िक आने वाली पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य और प्रदूषण नियंत्रण के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित किया गया है। इस अवसर पर राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल अध्यक्ष नवीन महाजन सहित वन विभाग के आला अधिकारी भी उपस्थित रहे।
इनका भी हुआ विमोचन
राजस्थान ई वेस्ट प्रबंधन नीति, जलवायु परिवर्तन नीति, राजस्थान वन नीति का विमोचन
आद्र्र भूमि की अधिसूचना, राजस्थान में प्लास्टिक वेस्ट इन्र्वेटराइजेशन प्रतिवेदन, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के ब्रोशर का भी विमोचन
33 नए सीएएक्यूएम स्टेशंस का उद्घाटन
इंटीग्रेटेड रिसोर्स रिकवरी पार्क थोलाई का शिलान्यास
बंसियाल- खेतड़ी संरक्षण रिजर्व में सफारी का उद्घाटन
साथ ही हैक द वेस्ट हैकाथॉन के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।
प्रदर्शनी भी लगाई
इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागृति लाने के लिए प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसमें सिंगल यूज्ड प्लास्टिक के अन्य विकल्पों को प्रदर्शित किया गया। साथ ही प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से किए गए नवाचारों की जानकारी दी गई।