जयपुर। शहर के रामगढ़ में एक रसेल वाइपर सांप का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया। नेचर केयर संस्था के वालिंटियर अभिषेक बैरवा ओर सागर बागड़ी ने इस सांप का रेस्क्यू किया गया है। नेचर केयर संस्था,रक्षा संस्था एवं वन विभाग के तत्वावधान में रेंजर कुलदीप सिंह चौहान एव उनकी टीम की निगरानी में इसको रामगढ़ के जंगलों में सफलता पूर्वक छोड़ा गया। जयपुर में पहली बार इस सांप का रेस्क्यू किया गया है ।