जयपुर। तालकटोरा स्थित सवाई ईश्वरी सिंह की छतरी पर हरियाली अमावस्या के मौके पर महंत रामतीर्थ पारीक के सान्निध्य में पंचामृत से अभिषेक कर विशेष पूजा अर्चना की गई। शाम को सवाई ईश्वरी सिंह का भोले बाबा के रूप में फूलो से शृंगार कर साफा धारण कराया गया। भजन संध्या के बाद 121 दीपकों से महाआरती की गई। सभी भक्तजनों ने छतरी पर धोक लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।