Solar Eclipse Live: जयपुर। साल का आखिरी खंडग्रास सूर्य ग्रहण को जयपुर सहित देशभर में देखा गया। जयपुर सहित प्रदेशभर में लोगों ने सूर्य ग्रहण को देखा। लोगों में सूर्यग्रहण देखने को लेकर उत्सुकता नजर आई। जयपुर में गलता घाटी स्थित सूर्य मंदिर से साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपामेंट की ओर से लोगों को सूर्य ग्रहण दिखाया गया। यहां सोलर फिल्डर को काम में लेकर टेलीस्कोप के माध्यम से सूर्य ग्रहण दिखाया गया।
जयपुर में सूर्य ग्रहण एक घंटा 17 मिनट और 8 सेकंड तक देखा गया। जयपुर में शाम 4.32 बजे से ग्रहण शुरू हुआ, हालांकि इस बीच शाम 5.50 बजे ही सूर्यास्त हो गया। ऐसे में जयपुर में सूर्य 51.77 फीसदी ग्रासमान रहने से करीब आधा राहु की छाया से ग्रसित होता हुआ नजर आया। जयपुर में ग्रहण मध्य शाम 5.33 बजे हुआ। 27 साल बाद दिवाली के बाद आंशिक सूर्य ग्रहण लगा है। सूर्य ग्रहण के दौरान शहर के मंदिरों में संकीर्तन किया गया। लोगों ने नाम संकीर्तन के साथ नाम जाप किया।