राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस बीजेपी के बीच मुकाबला बेहद रोचक बना हुआ है। राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर दोनों ही पार्टियों के राष्ट्रीय और क्षेत्रीय नेता एक दूसरे पर तीखा हमला बोल रहे हैं। कांग्रेस को राजस्थान विधानसभा चुनाव से बहुत उम्मीदें हैं क्यूंकि यहां हर पांच साल बाद सरकार बदल जाती है। इन चुनावों को लोकसभा के सेमीफाइनल के तौर भी देखा जा रहा है। विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने पत्रिका टीवी से खास बातचीत की।