राजधानी जयपुर (Jaipur)के पास स्थित चौमूं कस्बे (Chomu Violence)में देर रात एक विवाद के बाद तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई। चौमूं बस स्टैंड के पास स्थित एक मस्जिद परिसर(Chomu Masjid) से पत्थर हटाने के मामले को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। हालात बिगड़ने पर पुलिस को स्थिति नियंत्रित (Stone Pelting)करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।