जयपुर। राज्य के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव को लेकर बुधवार को आचार संहिता लागूू हो गई। गुरुवार को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 20 अगस्त को मतदाता सूची पर आपत्ति ली जाएंगी, इसी दिन अंतिम मतदाता सूची जारी होगी। 22 अगस्त को नामांकन होगा और नामांकन पत्रों की जांच होगी। 23 अगस्त को नाम वापसी होगी व प्रत्याशियों की वैध नामांकन सूची जारी होगी। इसके बाद 26 अगस्त को मतदान होगा। 27 अगस्त को मतगणना होगी।
ये भी पढ़ें : संघर्ष के बाद देर रात मिली सभी शोधार्थियों को चुनाव लड़ने की अनुमति
कॉमर्स कॉलेज में होगी मतगणना
राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव की मतगणना इस बार कॉमर्स कॉलेज में होगी। पिछले वर्षों में मतगणना मानवीकी पीठ में होती थी। वर्तमान में यहां ऑडिटोरियम तैयार किया जा रहा है। कॉमर्स कॉलेज में मतगणना को लेकर तैयारियां की जा रही हंै।