मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले तीन दिनों तक बना रह सकता है। 22 दिसंबर तक पश्चिमी राजस्थान (Rajasthan Weather) के कुछ भागों में बादल छाए रहेंगे। वहीं 24 दिसंबर से मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज (Rajasthan Cold Wave)की जा सकती है। इसके साथ ही 23 और 24 दिसंबर को राज्य के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में कहीं-कहीं घना कोहरा (Rajasthan Fog) छाने की संभावना है।