27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

प्रदेश के नौ हजार डाकघर होंगे आॅनलाइन

—सभी डाकघरों में है तकरीबन 24 हजार डाककर्मी

Google source verification

प्रदेश के नौ हजार डाकघर होंगे आॅनलाइन
—सभी डाकघरों में है तकरीबन 24 हजार डाककर्मी
—सभी कर्मचारी लेंगे ट्रेनिंग
जयपुर
‘डिजिटल इंडिया’ के तहत केंद्र सरकार ने पूरे देशभर के डाकघरों को आॅनलाइन करने की मुहिम तो चलाई लेकिन अब भी प्रदेश के सभी डाकघर आॅनलाइन के दायरे में नहीं आए है। इसे देखते हुए विभाग अब प्रदेश के सभी 9 हजार शाखा डाकघरों को आॅनलाइन करने की मुहिम छेड़ेगा। विभाग का मानना है कि वैसे तो लगभग सभी डाकघरों में मैन्यूअल काम लगभग बंद हो चुका है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे शाखा डाकघर अब भी मैन्यूअल ही काम कर रहे है। पहली वजह तो ये है कि यहां पर लगे कर्मचारी आॅनलाइन सेवा के साथ सहज नहीं हुए है साथ ही ग्रामीण लोग भी अभी बिना पासबुक के लेन—देन करने व अन्य कम्प्यूटरीकृत सेवा के साथ पूरी तरह से नहीं जुड़ सके है। इस वजह से शाखा डाकघरों को आॅनलाइन किया जाना बाकी है।
विभाग के अनुसार सभी डाकघरों में लगे कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान उन्हें ट्रांजेक्शन करने, मनी ट्रांसफर करने, मनीआॅर्डर व स्पीड पोस्ट की रसीद काटने आदि कार्य कम्प्यूटर पर कैसे किए जाते है इसकी जानकारी दी जाएगी। हालांकि ये ट्रेनिंग अलग—अलग समूह में दी जाएगी। ताकि डाक सेवा प्रभावित ना हो।
यदि प्रदेश के डाकघरों पर नजर डालें तो वर्तमान में 1 हजार 335 विभागीय डाकघर है। इसमें से 47 प्रधान डाकघर हैं वहीं 8 हजार 900 शाखा डाकघर हैं इन डाकघरों में 24 हजार डाककर्मी हैं। इसमें से 13 हजार ग्रामीण डाक सेवक काम कर रहे हैं जबकि राजधानी जयपुर की बात करें तो 80 डाकघर हैं इसमें 3 प्रधान डाकघर हैं और 15 शाखा डाकघर शामिल है। ऐसे में डाकघरों को आॅनलाइन किया जाता है तो गांवों में भी बैंक की तर्ज पर गति से काम हो सकेगा।