3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

मध्यप्रदेश के तीन चरवाहों को डकैतों के चंगुल से कराया मुक्त, हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

राजस्थान की धौलपुर-करौली पुलिस, क्यूआरटी तथा श्योपुर पुलिस की टीम ने मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में थाना विजयपुर क्षेत्र से अगवा किए गए तीन चरवाहों को खुशहालपुर के जंगलों से सकुशल छुड़ा लिया।

Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Jan 23, 2023

राजस्थान की धौलपुर-करौली पुलिस, क्यूआरटी तथा श्योपुर पुलिस की टीम ने मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में थाना विजयपुर क्षेत्र से अगवा किए गए तीन चरवाहों को खुशहालपुर के जंगलों से सकुशल छुड़ा लिया। पुलिस की सघन कॉम्बिग से घबराकर डकैत उन्हें छोड़कर भाग गए। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर एक राइफल व दो जिंदा राउंड बरामद किए हैं। डीजीपी उमेश मिश्रा ने पुलिस टीम को बधाई दी। मध्य प्रदेश के एडीजी क्राइम ने राजस्थान पुलिस के सराहनीय कार्य के लिए धौलपुर पुलिस को 15 हजार रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया हैं।

यह भी पढ़े: एसडीआरएफ ने किया लाइव डेमो, सिलेण्डर में आग और दुर्घटना से बचने के बताए उपाय

 

यह था मामला
मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में थाना विजयनगर से तीन चरवाहों को फिरौती के लिए अगवा कर लिया। अपहरण कर्ताओं की लोकेशन चंबल बीड़ क्षेत्र के थाना सरमथुरा, सोने का गुर्जा एवं करौली के मंडरायल आने पर मध्य प्रदेश के एडीजी क्राइम की सूचना पर धौलपुर एसपी धर्मेंद्र सिंह तथा श्योपुर एसपी आलोक कुमार के पर्यवेक्षण में विशेष अभियान चलाया गया। थानाधिकारी बाड़ी सदर हीरालाल के साथ साइबर सेल, डीएसटी, क्यूआरटी टीम एवं मध्य प्रदेश पुलिस के एसआई विकास तोमर भारत सिंह गुर्जर, हिमांशु भार्गव के नेतृत्व में आई टीम द्वारा 17 जनवरी को चंबल के बीहड़ तथा डांग क्षेत्र के गांव चंदेली, सामरदा, अरौरा, चिरमिल, कसेड, मुरीला, मंडरायल, कूना के जंगल, श्योपुर खुशहालपुर, रिछरा व सरमथुरा के जंगल में जगह-जगह दबिश दी गई।

यह भी पढ़े: चोरी के कलश खरीदने वाला सुनार गिरफ्तार

 

यहां से पकड़े गए बदमाश
पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़कर पूछताछ की। 20- 21 जनवरी की देर रात खुशहालपुर के जंगल में डकैत बीरू उर्फ वीरेंद्र नाई निवासी निजामपुर थाना बाड़ी सदर एवं उसके भाई सोनू और 5-6 अन्य हथियार बंद बदमाशों के होने की सूचना मिलने पर पुलिस टीमों ने घेराबंदी कर दी। पुलिस की घेराबंदी बढ़ती देख बदमाश अगवा किए गए चरवाहों रामस्वरूप यादव, भत्तु बघेल एवं गुड्डा बघेल को जंगल में छोड़ कर फरार हो गए, जिन्हें पुलिस द्वारा दस्तयाब कर एमपी पुलिस को सौंपा गया। बाद में एमपी पुलिस द्वारा घटना में शामिल तीन आरोपियों को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया गया।