पूर्व राजपरिवार से जुड़ी दीया कुमारी की प्रेम कहानी का दुखद अंत हो गया है। दीया कुमारी ने कोर्ट में तलाकनामा दाखिल किया है। दीया कुमारी की ओर तलाकनामा फैमिली कोर्ट नंबर वन में दाखिल किया गया है। कोर्ट में संभवत 6 महीने माह बाद सुनवाई होगी। गौरतलब है कि पिछले 6-8 महीने से दोनों अलग-अलग रह रहे थे। लेकिन आज दीया कुमारी ने तलाकनामा औपचारिक रूप से दाखिल कर दिया है। दीयाकुमारी की शादी अगस्त 1997 में हुई थी। शादी के साथ ही एक विवाद भी शुरू हुआ। उन्होंने नरेंद्र सिंह से प्रेम विवाह किया था। विवाद इसलिए हुआ कि दोनों एक ही गोत्र के थे। इसे लेकर राजपूत समाज में एकबारगी तो आक्रोश भी नजर आया। सगोत्री शादी को लेकर खिलाफत भी शुरू हुई, लेकिन वे अपने निर्णय पर अडिग रहीं।दीयाकुमारी और नरेंद्र सिंह के तीन बच्चे है .आपको बता दें कि अपनी दादी पूर्व राजमाता गायत्री देवी की तरह ही दीया कुमारी ने उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया। बता दें कि दीया कुमारी एक सेलिब्रिटी एवं विधायक हैं, लेकिन उनका मन शायद राजनीति से भी भर गया। इसलिए उन्होंने इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा। अब अगले कुछ महीनों में शायद उनका मन बदले और वे लोकसभा चुनाव लड़ें।