जयपुर. राजस्थान पत्रिका के झालाना डूंगरी स्थित कार्यालय में मंगलवार को पत्रिका फोटो स्टार कॉन्टेस्ट प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। इसमें जयपुर निवासी मोहम्मद उमर फारूक को सिटी लाइफ थीम कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार व जयपुर निवासी अपर्णा सिंह कुलहरी को मौसम थीम कैटेगरी में प्रोत्साहन पुरस्कार मिला। इस पुरस्कार को अपर्णा के परिजन ने प्राप्त किया। विजेताओं को यह पुरस्कार एसएमएस मेडिकल कॉलेज के गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ. सुधीर महर्षि ने पुरस्कार वितरित किए।

