1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Video: बीसलपुर बांध लबालब, अब जल संसाधन विभाग ने दिए ये संकेत

बांध के छह गेट खुले और क्रमवार 5 गेट पिछले सप्ताह तक बंद कर दिए गए। बांध का अब सिर्फ एक गेट 10 सेंटीमीटर ऊंचाई तक तक खुला है और 600 क्यूसेक पानी डाउन स्ट्रीम में छोड़ा जा रहा है।

Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Sep 24, 2024

जयपुर। जयपुर की लाइफलाइन बीसलपुर बांध छलक रहा है। बांध के इस बार सीजन में खोले गए छह में पांच गेट जल संसाधन विभाग बंद कर चुका है। वहीं अभी खुले एक गेट को भी शाम तक बंद किए जाने के संकेत विभाग ने दिए हैं। फिलहाल डेम से ऊंट के मुंह में जीरे जितनी पानी की मात्रा की निकासी हो रही है। मालूम हो इस बार मानसून सीजन में बांध में पानी की बंपर आवक हुई है। हालांकि अगस्त माह में बांध छलकने से दूर रहा, लेकिन माह के अंत में त्रिवेणी में पानी का बहाव 4 मीटर से ज्यादा होते ही बीसलपुर बांध छलकने के कगार पर जा पहुंचा। पिछले एक पखवाड़े से बांध के कुछ छह गेट खुले और क्रमवार 5 गेट पिछले सप्ताह तक बंद कर दिए गए। बांध का अब सिर्फ एक गेट 10 सेंटीमीटर ऊंचाई तक तक खुला है और 600 क्यूसेक पानी डाउन स्ट्रीम में छोड़ा जा रहा है। त्रिवेणी में पानी का बहाव अब 3 मीटर से थोड़ा कम हो गया है। वहीं बीसलपुर बांध का गेज अभी उच्चतम जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर पर है। इस लेवल से अधिक आ रहे पानी को बनास नदी में छोड़ा जा रहा है।