ओडिशा के माओ प्रभावित इलाके में में पुलिस-माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया था। इस दौरान घटनास्थल से भारी मात्रा में माओवादियों का सामान और विस्फोटक बरामद हुआ था। इस सामान में 2 पैन ड्राइव भी मिले। जब इन पैन ड्राइव को जांचा गया तो पुलिस और सुरक्षाबलों के होश उड़ गए.. दरअसल इन पैनड्राइव में माओवादियों के ट्रेनिंग कैम्प के वीडियो मिले है। इन वीडियोज में साफ नजर आ रहा है कि माओवादी अपने लड़ाकों को सैनिकों की तरह कड़ा प्रशिक्षण देते हैं। इन वीडियो से ये भी पता चलता है कि माओवादी टेक्नोलॉजी के साथ चलते हैं… वीडियो में कुछ माओवादी बड़े साइज के टैब से रिकॉर्डिंग करते नजर आ रहे हैं… बड़ी बात ये कि ये माओवादी अपनी चेतना नाट्य मण्डली के जरिए लोकनृत्य और लोकगीतों के जरिए ग्रामीणों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं ….