Crime News: जयपुर में सुभाष चौक इलाके में इकबाल नाम के युवक की हत्या के बाद अब रामगंज और परकोटे के अन्य बाजारों में तनाव के हालात हैं। कई थानों के पुलिस जाब्त के साथ ही पुलिस लाइन का जाब्ता और एसटीएफ की टीमें लगी हुई हैं। स पूरे मामले में गहलोत सरकार ने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। इसके अलावा संविदा पर नौकरी और डेयरी बूथ देने का भी एलान किया गया है। विधायक अमीन कागजी ने बताया सरकार से आश्वासन मिला है कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।