अंता विधानसभा चुनाव पर हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने कांग्रेस (Congress)और भाजपा (BJP)दोनों पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जीत “बेईमानी की जीत” है और “हर वोट के बदले 10,000 से 40,000 रुपये तक बांटे गए.” उन्होंने आरोप लगाया कि प्रमोद भाया (Pramod Bhaya)तीन महीने से जोरदार तैयारी कर रहे थे और भाजपा के वही कार्यकर्ता, जो भाया पर अवैध खनन का आरोप लगा रहे थे, उन्हीं को जिताने में लगे थे.