चाकसू के निमोड़िया में मुकेश प्रजापत के घर बकरी ने एक असाधारण मेमने को जन्म दिया… इसको लेकर ग्रामीणों में कौतूहल बना हुआ है.. इस बकरी के बच्चे को देखने के लिए गांव से ही नहीं बल्कि आसपास के गांव से भी लोग पहुंच रहे हैं। ऐसा मामला इलाके में पहली बार होने से ग्रामीण इसको लेकर अचंभित हैं। मानव जैसा दिखने वाला ये मेमना फिलहाल आवाज नहीं निकाल पा रहा है.. बच्चों में इस मेमने को लेकर खासा कौतूहल बना हुआ है..