राजस्थान में पंचायत चुनावों में धडल्ले से अवैध शराब की सप्लाई हो रही है.. इस काले धंधे की कलई खोली है पत्रिका की सीकर टीम ने…. सीमावर्ती राज्य हरियाणा बॉर्डर के रास्ते सीकर, नीम का थाना, कोटपूतली समेत कई स्थानों अवैध शराब की सप्लाई हो रही है। रोक-टोक के लिए कोई नहीं, जो जिम्मेदार है, जवाबदेह है… उनकी कलई खोलती ये देखिए ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट….