6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

प्रदेश में तीन दिन तेज बरसात की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, देखे वीडियो

तेज अंधड़. बारिश के साथ गिरे ओले... जनजीवन प्रभावित, दो पैंथरों की मौत

Google source verification

जयपुर

image

Jaya Gupta

May 28, 2023

जयपुर। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार दक्षिण-पूर्वी राजस्थान पर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। साथ ही एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 30 मई को सक्रिय होगा। बैक-टू-बैक बन र हे सिस्टम के असर से अगले तीन दिन पूरे प्रदेश में तेज बरसात, तेज अंधड़ (70 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार) की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है।

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में दो दिन भारी बारिश के आसार हैं। वहीं अगले तीन दिन उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के अधिकांश भागों में तेज अंधड़, मेघगर्जन, बरसात के साथ ओलावृष्टि हो सकती है।

प्रदेश में एक बार फिर से तेज अंधड़, बारिश ने कोहराम मचाया है। रविवार को जोधपुर, जैसलमेर में 80-90 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आए अंधड़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं बीकानेर, डूंगरपुर, नागौर, कोटा, अजमेर सहित आस-पास के जिलों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। बीकानेर में महज दो घंटे में 72.8 मिमी बरसात हुई। इस दौरान ओले भी गिरे। वहीं फलौदी में 36.8 व जोधपुर में 10.4 मिमी बरसात हुई। डूंगरपुर में एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई, साथ ही खूब ओले भी गिरे। हालात यह हो गए है कि लोग तेज अंधड़ के साथ हो रही बारिश के चलते जहां थे वहीं खड़े रह गए।

करंट की चपेट में आने से दो पैंथर की मौत

करौली में सरमथुरा उपखंड क्षेत्र में बसे गांव जारैला के पास टूटे विद्युत तारों से करंट की चपेट में आने से दो पैथर की मौत हो गई। मृत नर व मादा पैंथर डेढ़ से दो साल के थे। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम में मौका मुआयना भी किया है। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि टूटे हुए बिजली के तारों के पास दो पैंथर मृत पड़े हैं। टूटे बिजली के तारों की चपेट में आकर दोनों पैंथर गंभीर रूप से झुलस गए और मौके पर ही मौत हो गई है।