18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जयपुर

Mousam Update : तपते राजस्थान पर मेहरबान होंगे बादल! IMD ने बताया कब बरसेगी राहत

Rain in Rajasthan : अगले 2-3 दिनों तक लू, तेज लू और रात में गर्मी का दौर खासकर पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में जारी रहने की संभावना है। उदयपुर-कोटा संभाग में आज दोपहर के बाद हल्की से मध्यम बारिश को दौर शुरू होने की संभावना है।

जयपुर

Savita Vyas

Jun 13, 2025

जयपुर। प्रदेश में सूर्यदेव का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। आसमान से मानों आग बरस रही है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंच चुका है। भीषण गर्मी के कारण लोग घरों में रहने को मजबूर हैं। बाजारों में सन्नाटा पसरा है। वहीं लोग गर्मी से बचने के लिए ठंडे पेय पदार्थों और एयर कंडीशनर का सहारा ले रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया, ‘पिछले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। अगले 2-3 दिनों तक लू, तेज लू और रात में गर्मी का दौर खासकर पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में जारी रहने की संभावना है। उदयपुर-कोटा संभाग में आज दोपहर के बाद हल्की से मध्यम बारिश को दौर शुरू होने की संभावना है। 14-15 जून से दक्षिणी और पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है…।’