9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जयपुर

World Snake Day 2024: 24 की उम्र में सात बार काट चुका सांप, ‘जहन्नुम’ हुई विकास दुबे की जिंदगी, देखें वीडियो

उत्तरप्रदेश के फतेहपुर जिले के सोरा निवासी विकास दुबे का परिवार पूरी तरह से सदमे में है। सांप का डर इस कदर जहन में बस गया है कि हर वक्त उसकी सलामती की दुआ मांगते रहते हैं।

Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Jul 16, 2024

जयपुर। कहते हैं मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है। इसी का जीता जागता उदाहरण है उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के सोरा निवासी विकास दुबे, जिसे 5 मुंह वाला सांप अब तक 7 बार काट चुका है। भगवान की दया से हर बार जिंदगी बच जाती है। लेकिन, जेहन में एक ही डर कि जब 9वीं बार काटेगा तो क्या होगा? क्योंकि सांप ने सपने में आकर चेतावनी दी है कि 9वीं बार काटने पर तुझे कोई नहीं बचा पाएगा और मरना ही होगा। सांप के डर के मारे विकास ही नहीं उसके पूरे परिवार की रातों की नींद और दिन का चैन उड़ा हुआ है। 24 वर्षीय विकास दुबे ने बताया कि पहली बार उसे 30 मई को सांप ने काटा था, जब वह चित्रकूट हनुमान जी के दर्शन कर वापस अपने गांव लौटा था। इसके बाद से अब तक 7 सात बार सांप काट चुका है। इस परेशानी से परेशानी से छुटकारा पाने के लिए घरवालों ने कई जगह तांत्रिकों के चक्कर काटे, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। अब युवक ने अपने 11 सगे संबंधियों के साथ राजस्थान के दौसा जिले में स्थित मेहंदीपुर बालाजी धाम में पूजा-अर्चना कर सांप से जीवन बचाने के लिए प्रार्थना की है। विकास का कहना है कि अब संकटमोचन ही सहारा है और मेहंदीपुर बालाजी ही मेरी जिंदगी बचा सकते हैं।