जैसलमेर.सीमावर्ती जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट पर हाइ अलर्ट के चलते सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की गई है। जानकारी के अनुसार दिल्ली में जैश-ए-मोहम्मद के तीन-चार आतंकियों के घुसने की पुख्ता सूचना के बाद देश के 30 एयरपोर्ट को हाइ अलर्ट पर रखा गया है। जिसमें जैसलमेर का सिविल एयरपोर्ट शामिल है। आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर एयरपोर्ट पर पहले से की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया गया है। सिविल एयरपोर्ट के प्रभारी अधिकारी बीएस मीणा ने बताया कि इस संबंध में पिछले दिनों केंद्र सरकार से अलर्ट प्राप्त हुआ था। जिसके बाद से नागरिक उड्डयन के सुरक्षा नियमों के मुताबिक जैसलमेर एयरपोर्ट पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।