– जोधपुर सहित 4 जिलों में 16 व 17 जून को भारी बारिश की चेतावनी
– बाड़मेर-जालोर के रास्ते प्रवेश करेगा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय
जोधपुर. अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय और अधिक शक्तिशाली हो गया। मौसम विभाग ने पहले इसके कमजोर होकर (डीप डिप्रेशन) गुजरात में प्रवेश की चेतावनी दी थी लेकिन मंगलवार को चेतावनी बदल दी गई। यह वेरी सीवियर साइक्लोनिक स्टॉर्म के तौर पर ही 15 जून की दोपहर को गुजरात के सौराष्ट्र से प्रवेश करेगा। अगले दिन बाड़मेर-जालोर के रास्ते राजस्थान में प्रवेश होगा। इसका असर मंगलवार शाम को ही शुरू हो गया। बाड़मेर के गडरा रोड सहित सीमावर्ती इलाकों में तेज हवाओं के साथ मेघ बरसे। झमाझम बारिश से कस्बे में पानी भर गया।
उधर मौसम विभाग ने 16 और 17 जून को जोधपुर, बाड़मेर, जालोर और जैसलमेर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन चार जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां 16 व 17 जून को 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और कुछ स्थानों पर 150 से 200 मिलीमीटर बारिश होने की आशंका है।
कल दोपहर से थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी
जोधपुर सहित पश्चिमी राजस्थान में गुरुवार दोपहर से थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी शुरू हो जाएगी। बादलों की गर्जना, बिजली की चकाचौंध, ओलोवृष्टि, तेज हवाएं और मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है।
18 जून तक रहेगा बरसाती मौसम
बिपरजॉय आगे बढ़ने के साथ धीरे-धीरे कमजोर होता जाएगा। इसका असर 18 जून तक रहेगा। इसकी दिशा दक्षिणी पश्चिमी से उत्तरी-पूर्वी रहेगी। पाली, सिरोही और नागौर के लिए यलो अलर्ट है। शनिवार को इसका असर मध्य राजस्थान में भी होगा।
यह रखें सावधानी
– घरों के अन्दर रहें
– बड़े पेड़ों के नीचे और कच्ची दीवारों के पास खड़े न हो
– अंधड़ के दौरान खुले मैदान में होने पर नीचे लेट जाए
– पशुओं को पेड़ से नहीं बांधे
– घर में बिजली के उपकरणों का संपर्क हटा दें
– बिजली के खंभों के पास व नीचे दुपहिया व चारपहिया वाहन खड़ा नहीं करें
– जिन घरों में टीन शेड है, उनके गेट बंद रखें
– बड़े होर्डिंग्स लगे स्थानों से दूर रहें
– बिजली के खंभों, तारों व ट्रांसफार्मर से पर्याप्त दूरी बनाए रखें
———————-
ओरेंज अलर्ट- जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर और जालोर
यलो अलर्ट- पाली, सिरोही, नागौर, बीकानेर, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, अजमेर व चूरू
ग्रीन अलर्ट- शेष जिलों में
——————–
तूफान के प्रवेश के समय आने वाले बदलाव
– 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं
– 150 मिलीमीटर तक भारी बारिश
– जगह-जगह जल भराव की िस्थति
– बिजली गिरने की आशंका