5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जालोर

प्रकृति को संवारने को बनाए मिट्टी के लड्डू, बच्चों को बांटे

- राजस्थान पत्रिका के मिट्टी के लड्डू कार्यक्रम के तहत महात्मा गांधी अंगे्रजी माध्यम स्कूल में कार्यक्रम आयोजित

Google source verification


जालोर. पर्यावरण संरक्षण की मुहिम की कड़ी में राजस्थान पत्रिका के मिट्टी के लड्डू कार्यक्रम का आयोजन शहर के महात्मा गांधी अंगे्रजी माध्यम स्कूल में किया गया। प्रिंसिपल मनीष ठाकुर, कार्यक्रम प्रभारी शैलजा माथुर की मौजूदगी में मिट्टी के लड्डू (सीड्स बॉल्स) बनाए गए। अनूठी पहल में स्कूल के बच्चे भी सहभागी बने। कार्यक्रम के तहत मिट्टी और खास के मिश्रण में जामुन और नीम के बीच से लड्डू बनाए गए। इन मिट्टी के लड्डुओं को बच्चों को वितरित किया गया। बच्चों की ओर से अपने घरों और आस पास के क्षेत्र में बीजारोपण किया जाएगा। कार्यक्रम प्रभारी शैलजा माथुर ने पत्रिका की पहल की सराहना की। उन्होंने फ्रेंड शिप डे पर की गई इस पहल पर पर्यावरण और पौधों से मित्रता करते हुए उनके संरक्षण की शपथ लेने की बात कही। आयोजित कार्यक्रम में पद्मा नागर, धीरेंद्र प्रजापत, लक्ष्मण दास, उदाराम सुथार, रोहिताश्व कुमार, मनोहरलाल माहेश्वरी समेत विद्यार्थी मौजूद रहे।

आहोर. कस्बे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई की ओर से शनिवार को यहां राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में सघन पौधरोपण अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया। अभियान के तहत एबीवीपी कार्यकर्ताओं की ओर से ११०० पौधों का रोपण किया जाएगा। इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष रमेश कुमार टेलर ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिए एबीवीपी के बैनर तले पूरे देश में वृक्ष मित्र अभियान के तहत एक करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। जोधपुर प्रांत में एक लाख एवं आहोर इकाई में 1100 पौधरोपण के लक्ष्य के साथ अभियान का आगाज किया गया। प्रांत कार्यकारिणी समिति सदस्य सुनील चंदेल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद लगातार जागरुक करते हुए शिक्षा क्षेत्र के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा के विकासार्थ विद्यार्थी आयाम के माध्यम द्वारा चलाए जा रहा यह अभियान निश्चित रूप से युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरुक करते हुए आने वाली पीढ़ी को एक बेहतर कल देने का काम करेगा। अध्यापिका निर्मला ने कहा भारत अपने स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ मना रहा हैं। हम समस्त देशवासियों को ही प्रण लेना चाहिए कि हम सब पौधे लगाएंगे एवं आस-पास सभी वृक्षों का संरक्षण करेंगे। क्षेत्र के वलदरा ग्राम पंचायत के मूलेवा में आसीया नाडा पर भामाशाह पारस मेघवाल की ओर से अमृत महोत्सव के तहत मनरेगा श्रमिकों के सहयोग से वृक्षारोपण कार्य किया गया। भामाशाह मेघवाल ने भाजपा बूथ अध्यक्ष रूपाराम देवासी की प्रेरणा से अपने गांव में पौधरोपण का संकल्प लिया। अगवरी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं की ओर से पौधरोपण किया गया।


नांदिया में 3 हजार पौधे लगाए
बागोड़ा. उपखण्ड मुख्यालय से सटे नांदिया ग्राम पंचायत में सरपंच की पहल से गांव में तीन हजार पौधे लगाए गए। विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार, जिला परियोजना अधिकारी चिदम्बरा परमार और सरपंच हिंगलाज दान की मौजूदगी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने सरपंच हिंगलाज दान को ऐतिहासिक कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अहम पहल है। सरपंच हिंगलाज दान ने बताया कि गांव में मुरार दान स्मृति उद्यान विकसित किया जा रहा है। जिसमें गांव की महिलाओं सहित समेत विद्यार्थियों ने भी पौधरोपण कर संरक्षण का संकल्प लिया।

भाद्राजून. कस्बे स्थित अमर ज्योति इंग्लिश मीडियम स्कूल में नर्सरी रसे छठी कक्षा तक के विद्यार्थियों ने शनिवार को ग्रीन डे के रूप मे मनाया। प्रभारी विजयलक्ष्मी दवे ने बताया कि शनिवार को सभी विद्यार्थी व अध्यापिकाएं जहां ग्रीन ड्रेस में नजर आए। वही विद्यार्थियो ने विभिन्न चार्टो, स्लोगनों के माध्यम से पर्यावरण जागरूकता व पेड़ बचाओ का संदेश दिया। वहीं सभी छात्रों ने एक-एक पौधा लगाने का संकल्प लिया।

रामसीन. भारतीय जनता पार्टी जिला जालोर के रामसीन मंडल मे एक कदम प्रकृति की ओर अभियान के तहत् रामसीन मंडल अध्यक्ष रमेश कुमार रावल व पौधरोपण प्रभारी तेजपासिंह राठौड़ के नेतृत्व में रामसीन मंडल में अभियान की शुरुआत की गई। पौधरोपण अभियान में मंडल महामंत्री मगाराम चौधरी, रमेश कुमार प्रजापत, मंडल उपाधयक्ष भोलारम देवासी, शक्ति केंद्र संयोजक जबरपुरी मौजूद रहे।

उम्मेदाबाद. पर्यावरण में संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण आवश्यक उम्मेदाबाद कस्बे में रामद्वारा आश्रम में शनिवार को पौधारोपण किया गया। बाबूलाल माली ने कहा कि हरियाली के लिए पौधारोपण जरूरी है। पौधारोपण महंत कानाराम ने कहा कि पौधरोपण कर पर्यावरण का संरक्षण किया जा सकता है।

सायला. महिला बाल विकास विभाग एवं महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जालोर जिले के सायला ब्लॉक में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर महिला बाल विकास विभाग के उप निदेशक अशोक विश्नोई, संयुक्त निदेशक लक्ष्मणसिंह, सुमन विश्नोई के नेतृत्व में बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्राम सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित विभिन्न राजकीय विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों व अन्य राजकीय संस्थान परिसरों में कन्या वाटिका विकसित करने के लिए वृह्द स्तर पर पौधरोपण किया गया।