jammu kashmir : कश्मीर के अखनूर सेक्टर में भारी बारिश के बाद शुक्रवार को चिनाब नदी का जलस्तर बढ़ गया है। तेज हवा के कारण एसकेआईसीसी रोड पर कई पेड़ उखड़ गए, जिससे यातायात जाम लग गया। पुलवामा में गरज के साथ बारिश हो रही है। श्रीनगर के हबक के पास दल्लाके में एक नाव पलटने की सूचना है। वहीं दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के गुंसाईगाम इलाके में दोपहर बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान गुंसाईगाम निवासी मोहम्मद शबान के बेटे तारिक अहमद पद्दर के रूप में हुई है।