25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू

Shri Machail Mata Yatra : किश्तवाड़ में मचैल माता यात्रा 25 जुलाई से होगी शुरू

Shri Machail Mata Yatra : जम्मू-कश्मीर के kishtwar district की पहाड़ियों में स्थित श्री मचैल माता की वार्षिक तीर्थयात्रा 25 जुलाई से शुरू होने की संभावना है।

Google source verification

Shri Machail Mata Yatra : जम्मू-कश्मीर के kishtwar district की पहाड़ियों में स्थित श्री मचैल माता की वार्षिक तीर्थयात्रा 25 जुलाई से शुरू होने की संभावना है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यात्रा 25 जुलाई से शुरू होकर सितंबर के पहले सप्ताह में समाप्त होने की उम्मीद है।
उन्होंने बताया कि प्रशासन ने अभी तक तीर्थयात्रा की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि इसके लिए सभी व्यवस्थाएं और तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बीच जम्मू मंडलायुक्त रमेश कुमार ने भी श्री मचैल माता यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों को तीर्थयात्रा की परेशानी मुक्त आवाजाही के लिए सड़क संचालन और यात्रा ट्रैक बनाए रखने के लिए अग्रिम उपाय करने, हेली सेवाओं, यात्रा मार्ग पर सुविधाओं, लंगर व्यवस्था, मोबाइल कनेक्टिविटी, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा, बिजली का प्रावधान, पीने का पानी और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करने के निर्देश जारी किए।
कुमार ने पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र की स्वच्छता और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। उन्होंने उपायुक्त से यात्रियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ यात्री निवास का कामकाज सुनिश्चित करने के लिए कहा और पवित्र मंदिर से सटे संरचनाओं को मजबूत करने और चल रहे कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया।
Jammu Electricity Distribution Corporation Limited (जेपीडीसीएल) को पवित्र यात्रा के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नया ट्रांसफार्मर स्थापित करने के लिए भी कहा गया है। पर्यटन विभाग को ऑडियो, प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से श्री मचैल माता यात्रा को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापक प्रचार अभियान शुरू करने और एसडीआरएफ, फायर टेंडर की टीमों को रखने के निर्देशों के अलावा प्रमुख स्थानों पर फ्लेक्स लगाने का काम सौंपा गया है।