17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

जिले में तेज अधंड का अलर्ट, 40 किमी रफ्तार से मेघ गर्जना के साथ होगी बारिश

    -मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Google source verification

झालावाड़.जिले में भीषण के बीच मौसम मंगलवार को एक बार से बदलेगा। मौसम विभाग ने झालावाड़ जिले के लिए मंगलवार को येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम केन्द्र के निदेशक के अनुसार जिले में मेघगर्जना के साथ हल्की बारिश, आकाशीय बिजली, तेज अंधड के साथ 30-40 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावनाएं है। ऐसे में कमजोर निर्माण संरचनाएं, हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं आदि को नुकसान हो सकता है।

ये सावधानी रखें-
मौसम विभाग के अनुसार मेघ गर्जना के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेंवे, पेड़ों के नीचे शरण ना लेंवे,किसी सुरक्षित पक्के निर्माण के अंदर ही शरण लेंवे। मौसम सामान्य होने का इंतजार करें।

भीषण गर्मी बच्चों को सता रही गर्मी-
जिले में सूर्य देवता तप रहे हैं। सुबह से ही लू के थपेड़े चल रहे हैं। दोपहर तक तेज गर्मी लगने लगती है। लगातार तापमान में वृद्धि होने से उल्टी-दस्त, डिहायड्रेशन और बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है। वहीं गर्मी से बचाव के लिए शीतल पेय पदार्थों की मांग पहले से अधिक बढ़ गई है। जिले में सोमवार को अधिकतम तापमान 42 व न्यूनतम 29 डिग्री रहा। जिले में पिछले एक सप्ताह से तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। तापमान करीब 41 डिग्री सेल्सियस पार हो गया है। लगातार तापमान बढऩे से आम जनजीवन पर काफी प्रभाव पड़ रहा है। खासतौर पर लोगों के स्वास्थ्य पर इसका अधिक असर पड़ रहा है। जिसमें बच्चे व बुजुर्ग ज्यादा परेशान नजर आ रहे हैं।
बाजारों में सन्नाटा-
जिले में इन दिनों भीषण गर्मी के चलते दोपहर के समय बाजारों में सन्नाटा नजर आ रहा है। शाम के समय धूप कम होने के बाद ही बाजारों में लोग नजर आ रहे हैं। वहीं शाम पढ़ते ही पार्क में झूले-चकरी पर बच्चों नजर आ रहे हैं।

उल्टी- दस्त के बढ़ रहे मरीज-
जिले में जैसे-जैसे तापमान बढ़ता जा रहा है,वैसे-वैसे डिहायड्रेशन, उल्टी-दस्त, बुखार, लू तापघात के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। चिकित्सकों ने बताया कि इस भीषण गर्मी में छोटे बच्चे व बुर्जुगों का विशेष खयाल रखे। दोपहर के समय बाइक पर यात्रा करने से बचे।