18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

भीषण गर्मी में डेढ़ घंटे तक बीएलओ ने किया प्रदर्शन, बोले गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त करें

- कार्य बहिष्कार किया

Google source verification

झालावाड़.जिलेभर से आए बीएलओ ने सोमवार को मिनीसचिवालय में 11सूत्री मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। बीएलओ की प्रमुख मांग है कि बीएलओ का काम 95 फीसदी शिक्षक ही कर रहे हैं। जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर उन्हे बीएलओ पद से मुक्त करने की मांग की।जिला कलक्टर से करीब पौन घंटे तक वार्ता चली लेकिन कोई बात नहीं बनी। हालांकि 55 वर्ष से अधिक आयु व 10 वर्ष से अधिक समय से तथा एक ही विद्यालय से दो बीएलओ लगे हुए है उन्हे भी हटाने पर चर्चा हुई है। लेकिन बीएलओ ने कार्य बहिष्कार जारी रखा है।
ज्ञापन में बताया कि 5 जून को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई करने की मांग की थी। बीएलओ ने अन्य 12 विभागों के कर्मचारियों को भी बीएलओ लगाने की मांग की। साथ ही कर्मचारियों ने 11 सूत्री मांग पत्र जिला कलक्टर को सौंपा और जब तक कोई स्थायी समाधान नहीं होता है तब तक कार्य बहिष्कार कर दिया। ज्ञापन देने वालों में बीएलओ संघर्ष समिति जिलाध्यक्ष भारत भूषण डुमाला, उपाध्यक्ष भरतसिंह मीणा, बीएलओ वीरेन्द्रसिंह गुर्जर, राजस्थान शिक्षक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरविन्द गोचर, देवीसिंह, अमित अग्रवाल, मोहित जैन, शंभुलाल बांमी आदि मौजूद रहे।