मनोहरथाना. वन विभाग ने मंगलवार को क्षेत्र के कोलूखेड़ी कलां गांव में अतिक्रमियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 50 बीघा वन भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई। इस दौरान टीम ने ट्रैक्टर से मक्का की खड़ी फसलें नष्ट कर दी।
क्षेत्रीय वन अधिकारी दीपक मालव ने बताया कि कोलुखेड़ी कला गांव में वनभूमि पर कुछ ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण कर फसलें बुआई की जा रही हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर मनोहर थाना वन विभाग की टीम द्वारा गांव के समीप लगभग 50 बीघा वन भूमि पर मक्का की खड़ी फसल को ट्रैक्टर से नष्ट कर अतिक्रमण हटा कर वन भूमि मुक्त करवाई गई। कार्रवाई के दौरान वन विभाग अकलेरा, असनावर, खानपुर, मनोहर थाना के गश्ती दल व दांगीपुरा थाना प्रभारी सत्यनारायण गुर्जर सहित पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।