भीमसागर. झालावाड़ जिले में किसान रबी की फसल की तैयारी में जुटने के साथ बीज और खाद की व्यवस्था करने में लगे हैं, लेकिन सहकारी समितियों में अभी तक डीएपी और यूरिया नहीं आने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। सहकारी समितियों के कर्मचारियों द्वारा भी संतुष्टप्रद जवाब नहीं मिल रहा है।
शुक्रवार को मालनवासा ग्राम सेवा सहकारी समिति में किसानों ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि कुछ दिनों बाद फसलों की बुवाई शुरू हो जाएगी, लेकिन अभी तक डीएपी और यूरिया उपलब्ध नहीं होने से किसान परेशान हैं। समय पर खाद नहीं मिलेगा तो बाद में मारामारी जैसी परिस्थितियों बनेगी।
गोदाम खाली पड़े किसानों का कहना है कि सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है कोटा जिले में भरपूर खाद उपलब्ध हो रहा है लेकिन झालावाड़ में सरकारी समितियां के गोदाम अभी तक खाली पड़े हैं। किसानों ने सरकार से अनुरोध किया है। इस चुनावी साल में तो कम से कम किसानों को समय पर डीएपी और यूरिया उपलब्ध कराएं।
खर्चा निकालना मुश्किल
खरीफ की फसल वैसे ही अनावृष्टि से बर्बाद हो चुकी है किसानों को अपने फसलों से मुनाफा कमाना तो दूर की बात है, लेकिन उसका खर्चा निकाल पाना भी बहुत मुश्किल हो रहा है। इस इस दौरान सहकारी समिति अध्यक्ष रामदयाल, उपाध्यक्ष रामचंद्र नागर, समिति सदस्य घनश्याम नागर, धनराज, कृष्ण मुरारी नागर, बृजमोहन, हेमराज, रामराज, बजरंग लाल, देवी लाल रामनारायण, रामेश्वर व महावीर मुकुट बिहारी मौजूद रहे।