17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

walking track : वॉकिंग ट्रेक से साफ होने लगा जंगल, 20 मजदूर लगाए

दिन फिरने की उम्मीद -जल्दी ही शहरवासी सैर करते नजर आएंगे

Google source verification

झालावाड़. शहर के नजदीक गांवड़ी तालाब के चारों ओर करीब छह साल पहले बनाए वॉकिंग ट्रेक पर जल्द ही शहरवासी सैर करते नजर आएंगे। यहां अभी साफ-सफाई का काम शुरू हो गया। ट्रेक पर उगे अंग्रेजी बबूल व झाडियां काटी जा रही है। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने 10 सितंबर के अंक में 5 करोड़ खर्च, फिर भी जंगल ही उग रहा शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद ही इस वॉकिंग ट्रेक की सुध ली है।
वॉकिंग ट्रेक पर मंगलवार को 20 मजदूर काम कर रहे थे। इनमें 10 नगर परिषद व 10 शहरी मनरेगा श्रमिक थे। सभी श्रमिक फिलहाल झाडियों की सफाई कर रहे हैं। करीब 5 करोड़ रुपए खर्च कर बनाया यह वॉकिंग ट्रेक बदहाल होता जा रहा है। जगह-जगह इसमें दरारें पड़ गई है। फर्श उखड़ गया है और अधिकांश जगह जंगल उग आया है। इस ट्रेक की कुल लागत 7 करोड़ 50 लाख रुपए है। इसमें आरएसआरडीसी ने 5 करोड़ से कार्य कराए हैं। 90 लाख का बजट अभी उसके पास बचा है। आरएसआरडीसी से बजट मिलने के बाद बाकी का काम नगर परिषद शुरू करवाएगी। आरएसआरडीसी वॉकिंग ट्रेक को नगर परिषद को हैंड ओवर करना चाहती है लेकिन काम अभी काम अधूरा होने से नगर परिषद इसे नहीं लेना चाह रही, इसको लेकर मामला अधरझूल में फंसा हुआ है।
ट्रेक से काट रहे, तालाब में डाल रहे
वॉकिंग ट्रेक पर अंग्रेजी बबूल व अन्य झाडियां मजदूर काट कर तालाब में डाल रहे हैं। मौके पर मौजूद मजदूरों से जब इस बारे में बात की तो उनका कहना था कि झाडियों को काट कर कहां डाले और हमें कहा भी यही गया है कि झाडिय़ों को काटकर साइड में तालाब में डाल दो। कटी झाडिय़ां तालाब में डालने से पानी खराब होने व गंदगी होने का अंदेशा है।
जल्द ही सूरत बदलेंगे
वॉकिंग ट्रेक पर साफ-सफाई शुरू करवाई दी है। आरएसआरडीसी से शीघ्र ही बजट हस्तांतरित करवाकर लाइट आदि का काम शीघ्र ही नगर परिषद द्वारा करवाया जाएगा। साथ ही पुलिस को वहां राउंड करने को कहा है कि ताकि आपराधिक तत्वों पर लगाम लगाई जा सके। साथ ही टॉयलेट, हट आदि की शीघ्र मरम्मत करवाकर वॉकिंग ट्रेक की सूरत बदली जाएगी।
आलोक रंजन, जिला कलक्टर