सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर से मिली सूचना के आधार पर बकानी थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 21 किलो 250 ग्राम गांजा बरामद किया है। इस मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब एवं अवैध गतिविधियों पर नियन्त्रण के लिए जिले भर में प्रभावी गश्त व नाकाबन्दी की जा रही है।
इसी क्रम में सोमवार रात को सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर की सूचना पर बकानी थानाधिकारी भूपेश शर्मा ने जाप्ते के साथ गोघटपुर-बकानी मार्ग पर नाकाबंदी कर भोपाल से भीलवाडा जा रही एक निजी बस को चैक किया। इस दौरान बस में सवार दो संदिग्ध युवकों को डिटेन किया। इनके कब्जे से 21 किलो 250 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने गोविन्द चौहान (25) निवासी गरबडा थाना बड़ोद जिला आगर मप्र व दुर्गेश सोंधिया निवासी नानौर थाना बकानी को एनडीपीएस मामले में गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक अनुसंधान में गांजा उडीसा से लाना पाया गया है। गांजा आगे किसे सप्लाई करने जा रहे थे तथा तस्करी नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों के बारे में जांच की जा रही है।