झालरापाटन. झालरापाटन के दौरे पर आई पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शुक्रवार को बाइक और स्कूटी पर बैठकर गली व मोहल्लों में घूमी और लोगों की समस्याएं सुनी।
राजे दोपहर को वार्ड गिंदोर में कार से पहुंची और लोगों से चर्चा की। यहां से नौलखा किला मार्ग होते हुए बस स्टैंड होकर हरिश्चंद्र कॉलोनी पहुंची। यहां से वे पूर्व पार्षद महेश शर्मा के साथ स्कूटी पर बैठकर गली-मोहल्लों में घूमी और विभिन्न मुद्दों और समस्याओं पर लोगों से चर्चा की। हरिश्चंद कॉलोनी में वरिष्ठ कार्यकर्ता कमलेश गुप्ता के घर के सामने हो रही गंदगी को देखकर नाराजगी जताते हुए मौहल्ले वासियों को घर के आगे गंदगी नहीं डालने के लिए जागरूक करने को कहा।
राजे यहां से एक गली से दूसरी गली में होते हुए दादाबाड़ी मार्ग,गिंदोर दरवाजा, पुरोहित जी की गली, राम जी की गली, कसेरा बाजार, चौपडिय़ा बाजार होते हुए सूर्य मंदिर पहुंची। राजे पर दोपहिया वाहन पर घूमते देखकर लोग आश्चर्य में पड़ गए। सूर्य मंदिर पर उन्होंने भागवत कथा में भाग लेते हुए कथावाचक संत रमाकांत कृष्ण महाराज से आशीर्वाद लिया।
यहां बड़ा मंदिर बालाजी सेवादल अध्यक्ष गुड्डी लाल शर्मा, हटीले हनुमान पशुपतिनाथ सेवादल अध्यक्ष पंडित सुरेश शर्मा, सचिव राधेश्याम चौरसिया समेत कई लोगों ने बताया गया कि मंदिर के अंदर बनी भोजन शाला को तोड़ दिया गया है। इस कारण भगवान का भोग निजी स्तर पर बनाकर लाया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि यहां पर फिर से भोजनशाला तथा कॉरिडोर का निर्माण करवाया जाए। पार्षद अंशु गुप्ता ने कहा कि सूर्य मंदिर के आसपास सब्जी, फल, फूलमाला की दुकानें लगने और ऑटो रिक्शा खड़े रहने से आने वाले श्रद्धालुओं और विदेशी सैलानियों को मंदिर की परिक्रमा करने में परेशानी आती है। इस पर राजे ने पुलिस उप अधीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा को सूर्य मंदिर को अतिक्रमण मुक्त करवाने के निर्देश दिए। लोगों ने नगर में बार-बार बिजली गुल होने, कई मोहल्ले में वोल्टेज कम आने की भी शिकायत की। पूर्व मुख्यमंत्री के साथ भाजपा वरिष्ठ नेता निर्मल कुमार सकलेचा, संजय जैन ताऊ, जिला प्रभारी छगन माहुर, श्याम सुंदर शर्मा, नरेंद्र डांगी, नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा मनीष चांदवाड़, मुकेश चेलावत, डॉ राजेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष महेश बटवानीए उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सेठीए समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कई मार्गों पर रोडवेज बसें चालू की जाए
व्यापार सेवा समिति अध्यक्ष यशोवर्धन बाकलीवाल, उपाध्यक्ष अनिल राठौर, सचिव जयंत पोरवाल ने झालरापाटन से बारां, झालावाड़ से उदयपुर बस चालू करवाने, कोटा से झालरापाटन आने वाली बसों को झालावाड़ ही रोक देने से यात्रियों को वहां से अन्य साधन से आने से होने वाली परेशानी बताई। उन्होंने इंदौर, उज्जैन, भोपाल, मनोहरथाना, बकानी से आने वाली बसों के बस स्टैंड पर नहीं आने और यात्रियों को 2 किलोमीटर दूर बाइपास पर उतार देने की शिकायत की। उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष को नगर में घूम रहे नंदियों को गोशाला में पहुंचाने के लिए कहा। राजे ने अग्रसेन वाटिका में बूथ लेवल कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की और शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर जाकर आचार्य प्रज्ञा सागर महाराज का आशीर्वाद लिया।