20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

Indian Railways : चौमहला रेलवे स्टेशन का भी कायाकल्प, संशय खत्म

अमृत भारत योजना के प्रथम चरण में शामिल

Google source verification

चौमहला. झालावाड़ जिले के चौमहला रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के प्रथम चरण योजना में ही शामिल किया है। विगत कुछ दिनों से इस विषय को लेकर लोगो में संशय चल रहा था तथा तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही थी।
चौमहला निवासी आदित्य कटारिया के सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत मांगी जानकारी के संदर्भ में पश्चिम मध्य रेलवे कोटा के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक व वरिष्ठ मंडल इंजीनियर ने सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत ये जानकारी दी कि चौमहला रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास के लिए सम्मिलित किया है तथा पुनर्विकास के कार्य प्रगति पर है। यहां वर्तमान में रेलवे विश्राम गृह की चार दीवारी तोड़ी जा रही है। दोनों प्लेटफॉर्म पर कोच डिस्पले भी लगा दिए हैं।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों के होने वाले कायाकल्प के पहले चरण में चौमहला रेलवे स्टेशन का नाम नहीं आने से यहां के लोगों में भारी रोष व्याप्त था।

राजस्थान पत्रिका के 3 अगस्त के संस्करण में ”अमृत भारत योजना के पहले चरण 500 स्टेशनों की बदलेगी तस्वीर” शीर्षक के प्रकाशित खबर में राजस्थान के स्टेशनों की सूची में चौमहला का नाम शामिल नहीं था। ख़बर का जिक्र जैसे जैसे फैलता रहा, वैसे वैसे ही लोगों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई।
निरीक्षण किया था। जबकि 3 मई 2023 को पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन के मुख्य महाप्रबंधक सुधीर गुप्ता ने कोटा रेलवे मंडल प्रबंधक मनीष तिवारी सहित रेलवे के आला अधिकारियों के साथ चौमहला रेलवे स्टेशन का दौरा कर प्लेटफॉर्म, टिकिट विंडो का निरीक्षण किया था। उस दौरान उन्होंने चौमहला रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल किए जाने पर यहां होने वाले कार्यों का प्लान देखा एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। आम जन भावना को देखते हुए इसकी भी खबर को पत्रिका ने ”चौमहला रेलवे स्टेशन के कायाकल्प को लेकर संशय” शीर्षक से 5 अगस्त को प्रमुखता से प्रकाशित की थी।