झुंझुनूं, पिलानी बीडीओ के खिलाफ पिलानी क्षेत्र के सरपंच संघ व पंचायत समिति सदस्यों ने जिला कलक्टर व जिला परिषद सीइओ को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बीडीओ के खिलाफ प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन प्रधान बिरमा देवी व सरपंच संघ के अध्यक्ष कुलदीप के नेतृत्व में दिया गया। इसमें आरोप लगाया है बीडीओ जन प्रतिनिधियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। ज्ञापन देने वालों में कुलदीप ङ्क्षसह, अंशुलाल ङ्क्षसह, सुमन, राजपाल मेघवाल, मुन्नीदेवी, राजवी मेघवाल, रामेश्वर, निक्कू ङ्क्षसह, नीतिराज, रचना कंवर, मिश्री देवी आदि शामिल थे।
ग्राम पंचायत कार्यालयों के ताले लगा कर जताया विरोध
पिलानी. पिलानी पंचायत समिति क्षेत्र के सरपंच तथा पंस. सदस्यों के द्वारा विकास अधिकारी के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के तहत सोमवार को जनप्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायतों के ताले लगा कर विरोध प्रदर्शन किया। सरपंच अपने समर्थकों के साथ अपने अपने ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचे तथा कार्यालयों के ताले नहीं खुलने दिए। गांव झेरली, तिगियास, खुडिय़ा सहित कई ग्राम पंचायतों के कार्यालयों पर ताले लगा कर विरोध प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि सरपंच तथा पंचायत समिति सदस्य पंचायत समिति विकास अधिकारी की कार्यशैली का विरोध कर रहे हैं।
विकास अधिकारी के व्यवहार से परेशान सरपंच व पंचों ने किया कार्य बहिष्कार
मण्ड्रेला. पंचायत समिति पिलानी की विकास अधिकारी पर पंचायतों के विकास कार्य को अवरुद्ध करने व जनप्रतिनिधियों के साथ सही व्यवहार नहीं होने को लेकर मण्ड्रेला पंचायत में अनिश्चित काल के लिए कार्य बहिष्कार करते हुए सरपंच कुलदीप ङ्क्षसह शेखावत की अगुवाई में पंचों ने विकास अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की। सरपंच फोरम के अध्यक्ष कुलदीप ङ्क्षसह शेखावत ने बताया कि पिलानी पंचायत समिति में फैले भष्टाचार व ग्राम पंचायतों में रुके विकास कार्यों के खिलाफ सोमवार को ग्राम पंचायत मण्ड्रेला में कस्बेवासियों सहित उपसरपंच व पंचों की मौजूदगी में निर्णय लिया कि जब तक पिलानी पंचायत समिति की विकास अधिकारी सुशीला यादव को समिति से हटा नहीं देते तबतक पंचायत समिति कार्यालय सहित ग्राम पंचायत स्तर पर कार्य बहिष्कार किया जाएगा।
इनका कहना है…
कुछ जनप्रतिनिधियों ने मेरी कार्यशैली की शिकायत की है। इसी को लेकर आज पंचायतों में ताला बंदी की अपील भी की गई थी। कई जगह पंचायतों के ताला बंदी के प्रयास किए जाने की सूचना है। लेकिन पंचायतों में कार्य सुचारू रुप से किया गया है।
सुशीला यादव, विकास अधिकारी पंचायत समिति पिलानी