24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झुंझुनू

हाथ जोड़ कर एक ही विनती..वोट मुझे ही देना…

झुंझुनूं. आरआर मोरारका राजकीय कॉलेज में परिसर में घुसते ही छात्र संघ के प्रत्याशी व समर्थक हाथ जोडकऱ एक ही विनती करते नजर आ रहे है.. वोट मुझे ही देना। कुछ ऐसा ही नजारा अपको हर कॉलेज में देखने को मिल जाएगा। आरआर मोरारका राजकीय कॉलेज में छात्रसंघ के प्रत्याशी व उनके समर्थक कॉलेज में आने वाले सभी विद्यार्थियों से हाथ जोडकऱ वोट मांग रहे हैं। किसी विद्यार्थी को आई कार्ड दिलवाना हो या फिर कॉलेज का अन्य काम प्रत्याशी व उनके समर्थक दिन भर भागदौड़ में व्यस्त रहते हैं।

Google source verification

झुंझुनूं. आरआर मोरारका राजकीय कॉलेज में परिसर में घुसते ही छात्र संघ के प्रत्याशी व समर्थक हाथ जोडकऱ एक ही विनती करते नजर आ रहे है.. वोट मुझे ही देना। कुछ ऐसा ही नजारा अपको हर कॉलेज में देखने को मिल जाएगा। आरआर मोरारका राजकीय कॉलेज में छात्रसंघ के प्रत्याशी व उनके समर्थक कॉलेज में आने वाले सभी विद्यार्थियों से हाथ जोडकऱ वोट मांग रहे हैं। किसी विद्यार्थी को आई कार्ड दिलवाना हो या फिर कॉलेज का अन्य काम प्रत्याशी व उनके समर्थक दिन भर भागदौड़ में व्यस्त रहते हैं। छात्रसंघ चुनाव नजदीक आने के साथ ही प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। कॉलेज में प्रत्याशी व उनके समथर्क छात्र मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं। हालांकि कॉलेज में आई कार्ड लेने के लिए ही विद्यार्थी आ रहे हैं। सुबह के समय प्रत्याशी कॉलेज में तथा दोपहर बाद प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ गांवों में प्रचार-प्रसार के लिए निकल रहे हैं। मोरारका कॉलेज में एसएफआई के समर्थक छात्रसंघ अध्यक्ष कपिल कुमार के समर्थन में वोट मांग रहे हैं तो एनएसयूआई प्रत्याशी सचिन कुमार सोहू व उनके समर्थक मतदाताओं से मिलकर वोट की अपिल कर रहे हैं। वहीं निर्दलीय चुनाव में उतरे विवेक थाकन समर्थकों के साथ अपने पक्ष में मतदान देने का आह्वान कर रहे हैं। वहीं दोपहर बाद गांवों में वोट के लिए घर-घर मतदाता का दरवाजा खटखटा रहे हैं।
मोरारका में छात्राओं के वोट होंगे निर्णायक
मोरारका कॉलेज में अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला है। यहां पर 3299 विद्यार्थी वोट डालेंगे। इनमें से 2024 छात्र मतदाता हैं तथा 1275 छात्रा मतदाता हैं। छात्रा मतदाताओं की निर्णायक भूमिका रहेगी। जिनके पक्ष में छात्राओं के ज्यादा वोट पड़ेंगे, उस प्रत्याशी की जीत की संभावना भी बढ़ जाएगी।
ये रहे अब तक छात्रसंघ अध्यक्ष
आरआर मोरारका कॉलेज
सत्र छात्रसंघ अध्यक्ष
2010-11 सुशील मालसरिया
2011-12 देवेंद्र बुडानिया
2012-13 प्रदीप खीचड़
2013-14 दिनेश खीचड़
2014-15 रोनित मांजू
2015-16 संदीप भाम्बू
2016-17 विकास जनेवा
2016-17 मनोज झाझडिय़ा
2017-18 पंकज
2018-19 अनिश


एनएमटी गल्र्स कॉलेज
सत्र छात्रसंघ अध्यक्ष
2001-02 सुमन सिहाग
2002-03 सुनीता दडिय़ा
2003-04 नवीता चौधरी
2004-05 सुनीता कुमारी
2010-11 मेनका कुमारी
2011-12 संगीता सैनी
2012-13 कृष्णा कुमारी
2013-14 पूजा सैनी
2014-15 बबली सैनी
2015-16 बबीता
2016-17 पूजा सैनी
2017-18 निटू फौगाट
2018-19 सोनू सैनी

गल्र्स कॉलेज में 1249 छात्राएं करेंगी अपने अध्यक्ष का चुनाव


नेतराम मघराज टीबड़ेवाला राजकीय कन्या महाविद्यालय में सीधा मुकाबला है। अध्यक्ष पद पर हेमलता शर्मा व पूजा सैनी के बीच टक्कर है। दोनो ही प्रत्याशियो ने बुधवार को मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने के लिए जन संपर्क किया। प्राचार्य डॉ. सिद्धी जोशी व निर्वाचन प्रभारी अनिता चौधरी ने बताया कि कॉलेज में 1249 छात्राएं अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी।