जोधपुर।
सड़क सुरक्षा से बचाने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर बिना हेलमेट वाहन चालकों के खिलाफ जांच अभियान के तहत पुलिस कमिश्नरेट में शनिवार को आठ घंटे के दौरान 2441 चालान बनाए गए। कार्रवाई के दौरान कई लोगों ने सतर्कता बरतते हुए पहले से हेलमेट पहन लिए थे। वहीं, कई लोग चालान से बचने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात) चैनसिंह महेचा ने बताया कि एडीजी (यातायात) विजय कुमार सिंह के निर्देश पर सुबह नौ से शाम पांच बजे तक दुपहिया वाहन पर बिना हेलमेट चालक व पीछे बैठे व्यक्तियों की सघन जांच की गई। यातायात पुलिस के साथ-साथ संबंधित थानों की पुलिस ने पॉइंट बनाकर बिना हेलमेट नजर आए वाहन चालकों को रोका और एमवी एक्ट में चालान बनाए।
यातायात पुलिस ने सर्वाधिक 1154 वाहनों के चालान बनाए। वहीं, पुलिस कमिश्नरेट के पश्चिमी जिले की पुलिस ने 738 और पूर्वी जिले की पुलिस ने 549 वाहनों के चालान बनाए।
बचने के लिए यू-टर्न लिए तो पतली गली से भागे
कार्रवाई के लिए सुबह नौ बजते ही पुलिस ने जगह-जगह पॉइंट लगाकर जांच शुरू कर दी। एकबारगी आमजन में कौतूहल सा हो गया। बाद में हेलमेट जांच अभियान का पता लगा तो राहत की सांस ली गई। बिना हेलमेट दुपहिया वाहन सवार लोग पुलिस को देख सकपका गए। कई चालकों ने यू-टर्न लिया तो कई वाहन चालक पतली गली से भाग निकले। पुलिस ने भी एक साथ खड़े न होकर कुछ दूरी पर खड़े होकर जांच की और यू-टर्न लेकर भागने वालों को पकड़कर चालान बनाए।