29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

# Ab aur nahi सरहद पार के मुसाफिरों ने कहा, जनता शांति चाहती है

जोधपुर. भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस के माध्यम से पाकिस्तान से आए यात्रियों ने कहा कि जनता शांति चाहती है। थार एक्सप्रेस भारत के मुनाबाव से पाकिस्तान के खोखरापार तक चलती है। मुनाबाव से जोधपुर के भगत की कोठी तक थार लिंक एक्सप्रेस चलती है।  

Google source verification

जोधपुर

image

MI Zahir

Mar 04, 2019

जोधपुर. भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस के माध्यम से पाकिस्तान से आए यात्रियों ने कहा कि अवाम तो अमन चाहती है। थार एक्सप्रेस भारत के मुनाबाव से पाकिस्तान के खोखरापार तक चलती है। मुनाबाव से जोधपुर के भगत की कोठी तक थार लिंक एक्सप्रेस चलती है। थार एक्सप्रेस से रविवार सुबह जोधपुर आए यात्रियों की संख्या यहां से जाने वालों की तुलना में दोगुनी थी। अधिकतर यात्री बोले कि यहां सुकून और शांति का माहौल है। जबकि पाकिस्तान में बहुत तनाव है। इन अधिकतर लोगों ने कहा कि भले ही यहां तनाव हो, लेकिन अवाम तो शांति ही चाहती है।