24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

पुणे-जोधपुर ट्रेन में बढ़ा थर्ड एसी डिब्बा

64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो सकेगी

Google source verification

जोधपुर . रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे-भगत की कोठी-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा में एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की है।
गाड़ी संख्या 11090/11089, पुणे-भगत की कोठी रेलसेवा में पुणे से दिनांक आठ अप्रेल से 29 अप्रेल तक और भगत की कोठी से 10 अप्रेल से एक मई तक एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इस बढोतरी से इस गाड़ी के मार्ग के मुख्यत: पुणे, वसई रोड, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, पालनपुर जंक्शन, आबूरोड, मारवाड़ जंक्शन व अन्य स्टेशनों के यात्रियों को थर्ड एसी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो सकेगी।