जोधपुर।
डिगाड़ी फांटा से डिगाड़ी चौकी के बीच अधूरी सीसी रोड का निर्माण के लिए सामग्री डालते ही बुधवार रात विवाद हो गया। सेना ने काम रुकवाया तो पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी विरोध में उतर आए। देर रात तक एडीएम व पुलिस अधिकारी समझाइश के प्रयास में लगे थे।
बनाड़ थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि डिगाड़ी फांटा से डिगाड़ी चौकी तक तीन-चार सौ मीटर सीसी रोड अधूरी है। गत दिनों पीडब्ल्यूडी ने अधूरी रोड की निविदा जारी की। ठेका लेने वाली कम्पनी ने देर शाम सड़क निर्माण की सामग्री डाल दी। इसका पता लगते ही सेना के जवान मौके पर पहुंचे गए और सड़क निर्माण का विरोध जताने लगे। पीडब्ल्यूडी अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। आस-पास के क्षेत्रवासी भी वहां एकत्रित हो गए। जिससे एकबारगी विवाद बढ़ने की आशंका होने लगी।
सहायक पुलिस आयुक्त (मण्डोर) राजेन्द्र प्रसाद दिवाकर मौके पर पहुंचे और सेना व पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से समझाइश के प्रयास किए। विवाद शांत न होने देख रात को एडीएम राजेन्द्र डांगा व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। दूसरी तरफ सेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। देर रात तक एडीएम डांगा व एसीपी दिवाकर सेना के अधिकारियों से वार्ता कर समझाइश के प्रयास में जुटे थे।
सेना को सड़क निर्माण पर है आपत्ति
डिगाड़ी फांटा पर कुछ साल पहले मंदिर बनाने को लेकर भी विवाद हुआ था। सेना ने जमीन पर अपना हक जताया था। कुछ समय बाद कुछ दूरी पर मंदिर निर्माण शुरू किया गया तो फिर विवाद हो गया था। राज्य सरकार ने सीसी रोड बनवाई, लेकिन सेना के विरोध के चलते सड़क का काम बीच में रोक दिया गया था। अब फिर सेना ने काम रूकवाया है।