जोधपुर.
झंवर थानान्तर्गत बाड़मेर हाइवे पर लूणावास कला गांव के पास शनिवार शाम ओवरटेक के प्रयास में केमिकल से भरा एक टैंकर पलट गया और एक कार भी चपेट में आ गई। दोनों वाहनों के चालक सहित तीन जनों के चोटें आईं। 3-4 घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन से टैंकर सीधा किया जा सका।
थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि गुजरात के गांधीधाम से केमिकल भरकर एक टैंकर शाम को जोधपुर होकर पंजाब की तरफ जा रहा था। लूणावास कला गांव के पास चालक ने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक का प्रयास किया। इस दौरान टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। उसका कुछ हिस्सा सड़क पर होने से यातायात बाधित नहीं हुआ।
वहां से निकल रही एक कार टैंकर की चपेट में आ गई। चालक साइड की तरफ का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। उसके एयर बैग खुलने से कोई जनहानि नहीं हुई। टैंकर चालक व खलासी और कार में सवार एक व्यक्ति चोटिल हो गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया।
ढक्कन खुलने से रिसाव, आग का खतरा
टैंकर के पलटने से उसके सारे ढक्कर खुल गए और केमिकल का रिसाव होने लगा। पुलिस दुर्घटनास्थल पहुंची और ऐहतियात के तौर पर दमकल बुलाई। साथ ही क्रेन बुलाकर सीधा करने का प्रयास शुरू किया गया। तीन-चार घंटे की मशक्कत के बाद टैंकर सीधा कराया जा सका।