जोधपुर . शहर में पर्यटकों का सीजन बूम पर है। एेसे में विदेश के विभिन्न देशों के कई पर्यटकों के हुजूम यहां देखने को मिल जाएंगे। इस बीच आ रखे चाइनीज पयर्टकों की मस्ती देखने लायक है। हमेशा कुछ अलग करने वाले चाइनीज लोग अपनी फिल्मों में जोधपुर को पहले ही शुमार कर चुके हैं। इस बार इन्होंने एक नए तरह का प्रयोग कर लोगों को हैरत में डाल कर रख दिया। भीतरी शहर के रानीसर व पदमसर घाट पर खेल चाइनीज गो हाई डाउन हिल में चीनी पर्यटकों ने जमकर लुत्फ उठाया। इस अवसर पर चीनी पर्यटक दावे ने बताया कि वे इस मनोरंजन के साथ एक डॉक्यूमेंट्री भी तैयार कर रहे हैं। इस लोकेशन को प्रयोग के तौर पर कर रहे हैं। चाइनीज पर्यटकों की यह क्रेजी हरकतें देखने क्षेत्रवासी भी उमड़ पड़े। दावे और उसके साथियों ने लोगों के साथ फोटो शूट भी करवाया। उन्होंने इस जगह को खेल के उपयुक्त बताया।