24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

जोधपुर में तैयार होंगे CRPF के जवान, देश के 8वें केंद्र में एक साथ मिलेगा 2 हजार जवानों को प्रशिक्षण

पाकिस्तान के साथ तनाव खत्म होते ही उद्घाटन करेंगे राजनाथ  

Google source verification

गजेंद्र सिंह दहिया/जोधपुर. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का देश में 8वां और राजस्थान का पहला रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर जोधपुर में बनकर तैयार है। यहां 2 हजार जवानों को एक साथ प्रशिक्षण दिया जा सकेगा। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह इसी सप्ताह इसका उद्घाटन करने वाले थे, लेकिन पाकिस्तान के साथ तनाव के चलते कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। केंद्र सरकार ने वर्ष 2012 में जोधपुर में सीआरपीएफ रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर खोलने को मंजूरी दी थी। शहर से करीब बीस किलोमीटर दूर पालड़ी खीचियान में इसके लिए 175 एकड़ भूमि अवाप्त की गई। 63 करोड़ रुपए की लागत के साथ यहां चार दिवारी, मुख्य भवन, गार्ड रूम, वॉच टॉवर जैसी कई आधारभूत संरचनाएं बन चुकी हैं। तरणताल, मैस, क्वार्टर, चिकित्सालय का निर्माण किया जाना शेष है जो प्रशिक्षण के समानांतर किया जाएगा।

सूरतगढ़ में जोधपुर के नाम से चल रहा था सेंटर

जोधपुर में भूमि अवाप्ति की प्रक्रिया और निर्माण में देरी के चलते वर्ष 2014 में जोधपुर के नाम से ही श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में इस प्रशिक्षण केंद्र का संचालन किया जा रहा है। सूरतगढ़ से ही अब तक पांच हजार जवान प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। यह केंद्र इसी वर्ष जोधपुर में स्थानांतरित हो जाएगा। यहां वायु, रेल व सडक़ सभी तरह के सम्पर्क होने की वजह से जवानों को काफी सहूलियत रहेगी।

क्या है सीआरपीएफ
अद्र्ध सैनिक बल सीआरपीएफ की स्थापना सन् 1939 में क्राउन रिप्रजेंटेटिव पुलिस के तौर पर की गई थी। आजादी के बाद सन् 1949 में संसद से एक्ट पारित कर इसका नाम सीआरपीएफ रखा गया था। यह केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन काम करता है। हाल ही में 14 फरवरी को pulwama में सीआरपीएफ के बस के काफिले पर ही आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

देश में सीआरपीएफ रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर

– नीमच, मध्यप्रदेश
– पेरिंगोम, केरल
– राजगीर, बिहार
– अवधी, तमिलनाडु
– लातूर, महाराष्ट्र
– श्रीनगर, जम्मू कश्मीर
– जोधपुर, राजस्थान
– अमेठी, उत्तरप्रदेश