30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

नाबालिग बहनों के शव नहर में मिले, बलात्कार व हत्या का आरोप

- ग्रामीणों में सनसनी फैली, कारणों का खुलासा नहीं

Google source verification

जोधपुर।
जिले के चामूं थाना क्षेत्र से लापता दो नाबालिग बहनों के शव शुक्रवार को गगाड़ी स्थित राजीव गांधी लिफ्ट केनाल में मिलने से सनसनी फैल गई। परिजन ने बलात्कार के बाद हत्या कर शव नहर में फेंकने का आरोप लगाया है। संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
थानाधिकारी दीपसिंह भाटी ने बताया कि एक युवक चामूं थाना क्षेत्र में ट्यूबवेल पर कृषक है और परिवार सहित वहीं रहता है। गत 24 मई को पति पत्नी पड़ोस के खेत में कृषि कार्य करने गए थे। तीन नाबालिग पुत्रियां घर पर थी। दोपहर सवा तीन बजे शीतल पेय लाने का बताकर 17 व 16 साल की दो बहनें घर से निकली थी, लेकिन वे घर नहीं लौटी थी। शाम तक घर न लौटने पर तीसरी पुत्री ने पिता को फोन कर जानकारी दी थी। पिता ने किसी परिचित के मोबाइल पर बात की तो कानाराम जाट से बात हुई। जिसने कहा कि दोनों बहनें शीतल पेय पीकर घर लौटेगी। घर न लौटने पर परिजन ने तलाश की, लेकिन दोनों बहनों का पता नहीं लग पाया था। पिता ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था।
इस बीच, राजीव गांधी लिफ्ट केनाल में तलाश की गई। नहर के पास दोनों बहनों के चप्पल व जूते मिले। ग्रामीणों की मदद से नहर में तलाश कराई तो एक किशोरी का शव मिला। एसडीआरएफ के गोताखोरों की मदद से शुक्रवार सुबह दूसरी बहन का भी शव मिल गया। बालेसर अस्पताल की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपे गए।
बलात्कार कर हत्या का आरोप
परिजन ने कानाराम व अन्य पर अपहरण के बाद दोनों नाबालिग बहनों से बलात्कार कर हत्या और शव नहर में फेंकने का आरोप लगाया है। लिखित परिवाद को अपहरण की एफआइआर में शामिल किया गया है। आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताद की जा रही है।
युवक से मिलने गईं थी दोनों बहनें
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) धर्मेन्द्रसिंह यादव का कहना है कि एक मृतका का आरोपी युवक से प्रेम प्रसंग था। युवक की शादी होने वाली है। ऐसे में किशोरी उससे मिलने के लिए गई थी। बहन भी साथ थी। इसके बाद दोनों बालिकाएं नहर में कैसे गिरीं या हत्या की गई इस संबंध में जांच की जा रही है।