जोधपुर /बालेसर. जोधपुर जिला कलक्टर ने बालेसर उपखंड मुख्यालय पर जनसुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। वहीं जिला कलक्टर के सामने जनप्रतिनिधियों ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को आड़े हाथों लेते हुए मनमानी करने के आरोप लगाए।
जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल बुधवार को बालेसर उपखंड मुख्यालय पर जनसुनवाई कर रहे थे। इस जनसुनवाई में पूर्व प्रधान भंवर सिंह इंदा ने जनता जल योजना के तहत 73 नलकूपों पर कार्यरत पंप चालकों को जलदाय विभाग के अधीन लेने की मांग की, चिड़वाई सरपंच भंवरलाल सुथार ने राजस्व गांव में आंगनबाड़ी केंद्र खुलवाने की मांग की।
पंचायत समिति सदस्य तेजाराम ने बंबोर टोल नाका के 20 किलोमीटर की परिधि में टोल माफ करने की मांग की। दुधा बेरा सरपंच खेमाराम जया ने जल जीवन मिशन में डेढ़ सौ परिवारों को जोड़ने एवं खुले पड़े टांके को बंद करने की मांग की। नरेगा के तहत मजदूरों को रुके हुए भुगतान दिलाने की मांग की। भाजपा मंडल अध्यक्ष बालूराम सांखला , किसान यूनियन नेता ओमाराम सांखला, पंचायत समिति सदस्य सवाई सिंह इंदा ने बालेसर खनन क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की। खान यूनियन के नेता मदन गहलोत, छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष टीकम सांखला , भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष पप्पू कच्छावाह ने बालेसर खनन क्षेत्र में मलबा डालने की जगह तय करने, एवं विशेष कर 2011 में लॉटरी द्वारा आवंटित पत्थर की खदानों का समाधान करने एवं करीब 10 करोड रुपए लोगों की जमा राशि का भी निस्तारण करने की मांग की। खान यूनियन के नेता मदन गहलोत ने अवैध खनन का मुद्दा भी उठाया। खिरजा फतेह सिंह के पूर्व सरपंच सौभाग सिंह ने ग्राम पंचायत भवन बनाने की मांग की। जनसुनवाई में भाजपा नेता रेवत पंवार ने बताया तोलेसर विद्यालय में शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर लगे हैं तथा एक शिक्षक पिछले 1 महीने से नहीं आ रहा है साथ ही वह नशा प्रवृत्ति का भी आदि है।
जिला कलक्टर ने तुरंत प्रभाव से ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी को प्रकरण बनाकर भेजने के निर्देश दिए। इस बैठक में पेयजल संबंधित कई मुद्दा पर चर्चा हुई। जिला कलेक्टर ने संबंधित जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को सुनकर उपखंड अधिकारी एवं विभाग अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए।
जनप्रतिनिधि भड़के ,अधिशासी अभियंता पर मनमानी का आरोप
कलेक्टर की जनसुनवाई में सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं खुडियाला सरपंच प्रयाग सिंह भाटी, जिनजिनयाला सरपंच लोंगाराम मेघवाल, जिला परिषद के पूर्व सरपंच जब्बर सिंह रायसर, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजेश बोरावट, बेलवा राणाजी सरपंच प्रतिनिधि राणा प्रताप सिंह इंदा, ओम सिंह इंदा सहित कई जनप्रतिनिधियों ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक सोनी को आधे हाथों लेकर उन पर जमकर बरसे, सभी जनप्रतिनिधियों ने जिला कलक्टर के सामने सहायक अभियंता पर सड़क निर्माण कार्य में मनमानी करने के आरोप लगाये , जनप्रतिनिधि अधिशासी अभियंता के व्यवहार से भड़क गए। उन्होंने सड़क निर्माण कार्यों की जांच एवं उचित कार्य करने की मांग की। इस पर जिला कलेक्टर ने जिला स्तरीय कमेटी गठित कर जांच करने का आश्वासन दिया।